दो से ज्यादा आलू टमाटर खरीदने पर लगी रोक- पैसे देने के बावजूद भी..

दो से ज्यादा आलू टमाटर खरीदने पर लगी रोक- पैसे देने के बावजूद भी..
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। दूसरे देशों में आतंकवाद को पंनपाकर वहां की आर्थिक हालत कमजोर करने की चाहत में खुद पूरी तरह से कंगाल हो चुके पाकिस्तान की राह पर आगे बढ़ते हुए ब्रिटेन सरकार ने भी फल और सब्जियों की बड़ी मात्रा में खरीद पर रोक लगा दी गई है। 2 से ज्यादा आलू टमाटर पैसे देने के बावजूद भी लोगों को नहीं मिलेंगे।

दरअसल ब्रिटेन में आजकल फल एवं सब्जियों का अभाव इस कदर उत्पन्न हो गया है कि सरकार को इनकी पूर्ति करने के लिए खरीद पर रोक जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। सुपर मार्केट में फल एवं सब्जियों की खरीद की लिमिट निर्धारित कर दी गई है‌। यानी पैसे देने के बावजूद अब नागरिक आलू टमाटर जैसी चीजों को ज्यादा मात्रा में नहीं खरीद सकते हैं।

ब्रिटेन के सबसे बड़े सुपर मार्केट में केवल दो आलू और टमाटर की खरीद ही की जा सकती है। ब्रिटेन के सुपरमार्केट स्थित अलमारियां खाली पड़ी हुई है। सुपर मार्केट में ही नहीं बल्कि समूचे ब्रिटेन के बाजारों में ऐसे ही हालात हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था इस समय मंदी के दौर से गुजर रही है, इसके अलावा महंगाई भी लोगों की बुरी तरह से कमर तोड़ रही है। ऐसे हालातों में खाने पीने की चीजों की कमी लोगों की चिंताओं में इजाफा कर रही है।

epmty
epmty
Top