प्रधानमंत्री पर पीछे से हमला- आरोपी गिरफ्तार- फिलहाल सदमे में पीएम

नई दिल्ली। चुनाव प्रचार करने के बाद वापस लौट रही डेनमार्क की प्रधानमंत्री पर अचानक एक व्यक्ति ने पीछे से हमला बोल दिया। हमले की यूरोपीय संघ के प्रमुखों ने कड़ी निंदा की है। फिलहाल पुलिस ने प्रधानमंत्री पर हमला करने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेंड रिक्शन जिस समय अपने काफिले के साथ चुनाव प्रचार करने के बाद वापस लौट रही थी तो कोपेनहेगन में अचानक पीछे से आए हमलावर ने उनके ऊपर हमला बोल दिया।आरोपी द्वारा पीछे से जोर का धक्का मारते ही लड़खड़ाई प्रधानमंत्री जमीन पर गिर गई। प्रधानमंत्री पर यह हमला यूरोपियन यूनियन चुनाव से ठीक पहले हुआ है।
डेनमार्क की प्रधानमंत्री सोशल डेमोक्रेट्स यूरोपीय संघ के प्रमुख उम्मीदवार के साथ प्रचार कर रही है। घटना के समय प्रचार से लौट रही प्रधानमंत्री के ऊपर हमला करने वाले हमलावर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और वह उसे पूछताछ करने में लगी हुई है।
प्रधानमंत्री को पीछे से धक्का मार कर जमीन पर गिराने वाले व्यक्ति ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा गार्ड्स ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल अपने ऊपर हुए हमले से प्रधानमंत्री सदमे में है।


