सीएम के घर के बाहर पुजारी धरने पर- बोले मौलानाओं को सैलरी तो हमें..

सीएम के घर के बाहर पुजारी धरने पर- बोले मौलानाओं को सैलरी तो हमें..

नई दिल्ली। राजधानी के विभिन्न मंदिरों के पुजारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और कहा कि जब मौलानाओ को सैलरी दी जा सकती है तो उन्हें सैलरी क्यों नहीं दी जा रही है?

मंगलवार को भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ दिल्ली ने मंदिर के पुजारियों के वेतन की मांग को लेकर आज सीएम के घर के बाहर धरना देने का ऐलान किया था। निर्धारित किए गए एलान के मुताबिक मंदिर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करनैल सिंह अपने साथ राजधानी के विभिन्न मंदिरों के पुजारियों को साथ लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुंचे और वहां पर प्रदर्शन करते हुए धरना देना शुरू कर दिया। इस दौरान करनैल सिंह ने कहा कि जब हिंदुओं के टैक्स के पैसे से मौलवियों को वेतन मिल सकता है तो फिर पुजारियों को मानदेय क्यों नहीं दिया जा सकता है?

उन्होंने दावा किया है कि इस धरना प्रदर्शन में हजारों पुजारी शामिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर इकट्ठा हुए पुजारियों एवं साधु संतों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया है।

epmty
epmty
Top