ऊर्जा मंत्री की अधिकारियों पर गिरी गाज-तीन सस्पेंड, एक की सेवा समाप्त

ऊर्जा मंत्री की अधिकारियों पर गिरी गाज-तीन सस्पेंड, एक की सेवा समाप्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधानसभा समेत आसपास के इलाकों में बिजली की आपूर्ति गुल हो जाने को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा मंत्री ने कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले वरिष्ठ अधिकारियों पर गाज गिराते हुए तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। जबकि एक अधिकारी की सेवा समाप्त करने का फरमान जारी कर दिया गया है।

मंगलवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा समेत आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जमकर क्लास लेते हुए तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है जबकि एक अधिकारी की सेवा समाप्त करते हुए उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

कैबिनेट मंत्री की ओर से अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन समेत तीन अधिकारियों पर कार्यवाही की गाज गिराई गई है। अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन संजय पासवान को सस्पेंड कर दिया गया है। उपखंड अधिकारी पुष्पेश गिरि एवं अवर अभियंता अमर राज को निलंबित किए जाने का फरमान जारी किया गया है। ऊर्जा मंत्री की ओर से उप केंद्र के परिचालक दीपक शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। यह कार्यवाही ट्रांसमिशन उपखंड मार्टिन पूर्वा लाइन ट्रिप होने पर की गई है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे में बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयत्न करते हुए रात के समय महंगे दामों पर बिजली खरीदकर प्रदेशवासियों को आपूर्ति कर रही है। बिजली आपूर्ति के बावजूद उत्तर प्रदेश विधानसभा समेत आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो जाने को ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों के कार्य के प्रति शिथिलता एवं लापरवाही माना है।

epmty
epmty
Top