PM का सुधा मूर्ति को महिला दिवस का तोहफा- जाएंगी राज्यसभा

PM का सुधा मूर्ति को महिला दिवस का तोहफा- जाएंगी राज्यसभा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मशहूर बिजनेसमैन एवं इंफोसिस के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी एवं मशहूर लेखिका सुधा मूर्ति को महिला दिवस का तोहफा देते हुए उन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया है। पीएम ने लिखा है कि राज्यसभा में सुधा मूर्ति की मौजूदगी होना नारी शक्ति का शक्तिशाली प्रमाण है।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी जानकारी में देश के मशहूर बिजनेसमैन एवं इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी एवं मशहूर लेखिका सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किए जाने की जानकारी देते हुए उन्हें महिला दिवस का तोहफा दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि भारत की राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। राज्यसभा में सुधा मूर्ति की मौजूदगी नारी शक्ति का शक्तिशाली प्रमाण है। सामाजिक कार्य, परोपकार एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान प्रेरणादायक रहा है।

उल्लेखनीय है कि मशहूर बिजनेसमैन एवं इंफोसिस के हस सह-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी एवं मशहूर लेखिका सुधा मूर्ति को कन्नड़ एवं अंग्रेजी साहित्य में उनके योगदान के लिए जाना और पहचाना जाता है।। वह लेखिका होने के साथ-साथ एक शिक्षिका एवं समाज सेविका भी है।

epmty
epmty
Top