PM ने शुरु किया अभियान-कोरोना से जंग को तैयार होंगे लाखों योद्धा

PM ने शुरु किया अभियान-कोरोना से जंग को तैयार होंगे लाखों योद्धा

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान फ्रंटलाइन वर्करों की तंगी झेल चुके देश को नए कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक क्रैश कोर्स लांच किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की महामारी को लेकर देश को तैयार रहने का संदेश भी दिया है।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्करों की कमी को पूरा करने के लिए एक क्रैश कोर्स लांचिंग किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज शुरू किए जा रहे क्रैश कोर्स के माध्यम से 100000 कोरोना वारियर्स को महामारी का सामना करने के लिए तैयार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रैश कोर्स में शामिल होने वाले फ्रंटलाइन वर्करों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि वे जल्द ही हेल्थ केयर वर्करों के सहयोग के लिए तैयार होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रंटलाइन वर्करर्स के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए इस कै्रश कोर्स कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ किया। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत देश भर के 26 राज्यों में स्थित 111 प्रशिक्षण केंद्रों में की जाएगी। कोरोना फ्रंटलाइन क्रैश कोर्स लांचिंग के इस मौके पर स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top