PM ने किया हरियाणा में एम्स का शिलान्यास- होगा देश का 22 वां एम्स

PM ने किया हरियाणा में एम्स का शिलान्यास- होगा देश का 22 वां एम्स

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री ने देश के 22 वे ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस का हरियाणा के रेवाड़ी में शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा 9750 करोड रुपए की पांच परियोजनाओं का भी शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया।

शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 22 में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस का शिलान्यास करने के अलावा इस दौरान 9750 करोड रुपए की पांच परियोजनाओं का भी शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।


इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर कांग्रेस द्वारा हम संभव रोडे अटकाए गए थे। लेकिन मैंने देश के लोगों को गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर रहूंगा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की तमाम कोशिशों के बावजूद जम्मू कश्मीर में लोगों के लिए समस्याओं का कारण बना आर्टिकल 370 इतिहास के पन्नों में कहीं खो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आजकल देश और दुनिया में मोदी की गारंटी की विशेष कर चर्चा है। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थी। क्योंकि देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साथ बढे। इसे हमने पूरा करके भी दिखाया है। पीएम ने कहा कि देश की इच्छा थी कि अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बने और आज अयोध्या में बने मंदिर को देखने के लिए देश और दुनिया के लोग रामलाल के दर्शन पूजन को पहुंच रहे हैं।

epmty
epmty
Top