प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में फिर लगी आग- अब हो गए इतने दाम

प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में फिर लगी आग- अब हो गए इतने दाम

लखनऊ। स्टेशन पर जाना अब एक बार फिर से महंगा कर दिया गया है। प्लेटफार्म टिकट के दामों में लगी आग के चलते अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्टेशन समेत कई अन्य रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट महंगे कर दिए गए हैं। पिछले दिनों ही 2 अक्टूबर को केंद्र सरकार की ओर से प्लेटफार्म के टिकट के दामों में भारी भरकम बढ़ोतरी की गई थी।

बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। वाराणसी समेत देश के 14 स्टेशनों पर मिलने वाले प्लेटफार्म टिकट को अब लोगों को बढ़े दामों पर खरीदना पड़ेगा।

26 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक की अवधि में लखनऊ, वाराणसी जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जंक्शन, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ एवं उन्नाव के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के टिकट 50 रूपये प्रति व्यक्ति वसूले जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से इससे पहले इसी साल की 2 अक्टूबर को प्लेटफार्म टिकट के दामों में भारी भरकम बढ़ोतरी की गई थी।

epmty
epmty
Top