CNG के साथ हाइड्रोजन के इस्तेमाल की अनुमति

CNG के साथ हाइड्रोजन के इस्तेमाल की अनुमति

नई दिल्ली। सरकार ने मोटर वाहनों से उत्सर्जित प्रदूषण को नियंत्रित करने के वास्ते परिवहन के लिए वैकल्पिक स्वच्छ ईंधन अपनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सीएनजी इंजनों में एच-सीएनजी-हाइड्रोजन के उपयोग की अनुमति दे दी है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि परिवहन क्षेत्र में स्वच्छ ईंधन को बढावा देने के तहत विभिन्न वैकल्पिक ईंधन को अधिसूचित किया जा रहा है और इस क्रम में सीएनजी के साथ 18 प्रतिशत हाइड्रोजन के मिश्रण को लेकर भी एक अधिसूचना जारी की गयी है।

एच-सीएनजी को एक मोटर वाहन ईंधन के रूप में शामिल करने के वास्ते केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में संशोधन के लिए मंत्रालय ने गत 25 सितंबर को जीएसआर 585-ई प्रकाशित किया है।

भारतीय मानक ब्यूरो-बीआईएस ने भी मोटर वाहन के लिए हाइड्रोजन वाले कंप्रेस्ड नेचुरल गैस-एच-सीएनजी को ईंधन के रूप में मान्य किया है। कुछ सीएनजी-इंजन का 'स्वच्छ' सीएनजी की तुलना में एच-सीएनजी का उपयोग करके उत्सर्जन में कमी को मापने के लिए परीक्षण भी किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top