बोले पवार- जिस PM से अपना घर नहीं संभला वह महाराष्ट्र क्या संभालेंगे?

बोले पवार- जिस PM से अपना घर नहीं संभला वह महाराष्ट्र क्या संभालेंगे?

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि जिस प्रधानमंत्री को अपना परिवार संभालना नहीं आया, वह महाराष्ट्र को कैसे संभाल सकता है? प्रधानमंत्री ने कभी डॉक्टर मनमोहन सिंह की नीतियों की आलोचना की थी, लेकिन आज मोदी इस फैसले को लागू कर रहे हैं।

शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद चंद्र पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि जिस व्यक्ति को अपना परिवार संभालना नहीं आया है वह किस प्रकार महाराष्ट्र को संभालेगा?

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद चंद्र पवार ने कहा है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में जानता हूं, वह अपने परिवार का पालन पोषण कहां करते थे? लेकिन मैं उनके लेवल तक जाना नहीं चाहता हूं। आज उनके परिवार की हालत चिंता जनक है। लेकिन किसी को भी इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए और उन्हें ऐसी बातों से परहेज करना चाहिए।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों ही डॉक्टर मनमोहन सिंह की नीतियों की आलोचना करते हुए उन्हें लेकर तल्ख टिप्पणी की थी। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हीं के फैसले को लागू कर रहे हैं जो लोगों को दिखाई भी दे रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यह खासियत थी कि वह चुपचाप अपना काम करते थे और बगैर किसी तरह का हंगामा किये देश को अच्छे परिणाम देते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नतीजे का तो पता नहीं लेकिन वह दूसरों की आलोचना करने और टिप्पणी यो को लेकर काफी समय बिताते हैं।

epmty
epmty
Top