UP में फिर बढ़ा आंशिक कर्फ्यू

UP में फिर बढ़ा आंशिक कर्फ्यू
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में चल रहे आंशिक कर्फ्यू की अवधि आगे बढ़ाते हुए अभी तक 31 मई कर दी है। जिसके चलते सभी पाबंदिया पहले की तरह अगले आदेशों तक लगातार जारी रहेगी।

शनिवार को सरकार की ओर से कहा गया हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है। प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में 31 मई की प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है। वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाएं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top