पेपरलीक इफेक्ट- दफ्तर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन

पेपरलीक इफेक्ट- दफ्तर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन

देहरादून। प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों से बुरी तरह सहमी पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अब लोक सेवा आयोग के दफ्तर के भीतर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद अब अफसर और कर्मचारी आयोग के दफ्तर में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे।

शनिवार को उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक होने के मामले से सबक लेते हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के भीतर अब मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित कर दिया है। दफ्तर में एंट्री करने से पहले अब आयोग के अफसरों एवं कर्मचारियों को बाहर ही अपने मोबाइल फोन जमा कराने होंगे।

विशेष परिस्थितियों में केवल आयोग के उच्च अधिकारी और उनसे संबंधित स्टाफ, जिनका गोपनीय विभाग से कोई सीधा मतलब वास्ता नहीं है, उन्हे जांच के बाद मोबाइल लाने ले जाने की अनुमति होगी। दरअसल उत्तराखंड में कुछ दिनों पहले लेखपाल भर्ती परीक्षा के बाद अब एई एवं जेई परीक्षा में आयोग के 2-2 अनुभाग अधिकारियों की संलिप्तता के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रशासन ने यह कदम उठाया है। इसकी पुष्टि आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने की है।

epmty
epmty
Top