दंगे का आक्रोश-आर्थिक बहिष्कार का संकल्प-गैर हिंदू से खरीद बेच की बंद

दंगे का आक्रोश-आर्थिक बहिष्कार का संकल्प-गैर हिंदू से खरीद बेच की बंद

नई दिल्ली। रामनवमी के पर्व पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान खरगोन में हुए दंगे के बाद अब लोगों के बीच इस कदर वैमनस्य बढ़ गई है कि यह शहर से निकलकर अब गांव देहात तक जा पहुंची है। खरगोन जनपद के कई ग्रामीण इलाकों में हिंदू संगठन के सदस्य जनता को सार्वजनिक रूप से यह संकल्प दिलवा रहे हैं कि वह गैर हिंदू की दुकानों से जूते, चप्पल, कपड़ा आदि अन्य कोई वस्तु नहीं खरीदेंगे।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके संबंध में खरगोन के एसपी रोहित कासवानी का कहना है कि इस प्रकार का वीडियो हमारे सामने भी आया है। फिलहाल वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है। वीडियो में दिखाई दे रहे संकल्प के मुताबिक जनपद खरगोन के उबदी, पिपरी और इच्छापुर गांव में इस तरह के आयोजन हो चुके हैं, जिनमें ग्रामवालों को सामूहिक रूप से गैर हिंदू की दुकान से कपड़ा, चप्पल या अन्य कोई भी वस्तु नहीं खरीदने और ना ही उन्हें बेचने की शपथ ग्रहण कराई जा रही है। बिस्टान और केली गांव में भी इस तरह के मामले होने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। साथ ही हाट बाजारों में भी गैर हिंदू के आर्थिक बहिष्कार की बातें सामने आ रही है।

गांव में जाकर सामूहिक रूप से यह संकल्प दिलाया जा रहा है कि आज से हम संकल्प लेते हैं कि विधर्मियों की दुकानों से कपड़ा, चप्पल या अन्य कोई भी वस्तु नहीं खरीदेंगे और ना ही अपनी कोई वस्तु उन्हें बेचेंगे। हे महाकाल हमारे संकल्प को पूरा करने की उपयुक्त शक्ति और मनोवृत्ति हमें प्रदान करें।

epmty
epmty
Top