टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन- मंत्री कपिदेव ने छात्र-छात्राओ को दिये टेबलेट

टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन- मंत्री कपिदेव ने छात्र-छात्राओ को दिये टेबलेट

मुजफ्फरनगर। आज गांधी पॉलटैक्निक में टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल द्वारा समस्त अभियन्त्रण शाखाओ (सिविल विद्युत यान्त्रिकी ऑटो/प्रो0 एवं एम0ओ0एम0 एण्ड एस0पी0) के छात्र-छात्राओ को टेबलेट वितरण किया गया।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने छात्र-छात्राओ को अपने आर्शीवचन के रुप में कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा छात्र-छात्राओ को टेबलेट वितरण कर भारत देश को आर्थिक आजादी और देश के आधुनिकीकरण की ओर आज के छात्र-छात्राएं एवं युवा वर्ग ही आगे लेकर जायेगा। इससे छात्र-छात्राएं अपने जीवन में सुधार कर सकते है और वो चाहे पराइवेट सेक्टर में जाये या सरकारी नौकरी में जाये प्रोग्रेस ही करेगे तथा समर्पित भाव से कार्य करेगे। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में टेबलेट/लैपटोप वितरण किये जा रहे है। जिससे कि हमारा देश प्रगति करे और आसमान की उच्चाइयो को छुए।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक सोमांस प्रकाश, प्रधानाचार्य कुलदीप शर्मा सहित सम्बन्धित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top