सरकारी कर्मियों की बल्ले बल्ले- राज्य में लागू की पुरानी पेंशन

सरकारी कर्मियों की बल्ले बल्ले- राज्य में लागू की पुरानी पेंशन

नई दिल्ली। कांग्रेस शासित एक और राज्य ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करते हुए सरकारी कर्मियों की बल्ले बल्ले कर दी है। वर्ष 2006 के बाद भर्ती हुए तकरीबन 13 000 राज्य सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत कवर करने के लिए सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है।

बृहस्पतिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य में 2006 के बाद भर्ती हुए तकरीबन 13000 राज्य सरकार के कर्मचारी को पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत कवर करने के लिए एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि जब सरकारी कर्मचारी नई पेंशन योजना के खिलाफ हड़ताल कर रहे थे तो उन्होंने इस मांग को पूरा करने का वायदा राज्य सरकार के कर्मचारियों से किया था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री ने लिखा है कि वर्ष 2006 के बाद भर्ती हुए राज्य सरकार के तकरीबन 13000 सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने का आदेश जारी किया गया है।

इलेक्शन से पहले भी जब राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के खिलाफ राज्य कर्मचारी हड़ताल पर थे तो मैंने वहां का दौरा करते हुए सत्ता में आने पर इसे पूरा करने का वायदा किया था। मुख्यमंत्री का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने के स्पेशलिस्ट 13000 एनपीएस कर्मचारियों के सभी परिवारों को राहत मिली होगी।

epmty
epmty
Top