सोशल मीडिया पर CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी- FIR दर्ज

सोशल मीडिया पर CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी- FIR दर्ज

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर की गई शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

राजधानी लखनऊ के ऐशबाग चित्ता खेड़ा के रहने वाले सतनाम सिंह उर्फ लवी ने हजरतगंज थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि सोशल मीडिया एक्स के @anarkaliofara हैंडल से एक पोस्ट जारी की गई है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है।

सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म बन चुके एक्स पर की गई इस पोस्ट को लेकर सतनाम सिंह द्वारा हजरतगंज कोतवाली में दी गई तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया है कि सतनाम सिंह की तहरीर पर वैमनस्यता फैलाने, धमकी देने, अपशब्द बोलने एवं आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है

epmty
epmty
Top