ऊर्जा मंत्री को धमकी देने वाले पूर्व मंत्री पर लगी रासुका- एक साल...

ऊर्जा मंत्री को धमकी देने वाले पूर्व मंत्री पर लगी रासुका- एक साल...

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने की धमकी देने वाले पूर्व मंत्री के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की गई है। पहले से ही जेल में बंद पूर्व मंत्री को अब तकरीबन 1 साल के लिए जेल की सलाखों के भीतर रहना पड़ेगा।

महानगर में नगर निगम बोर्ड की बैठक में हुई पार्षदों की पिटाई के मामले में बुलाई गई दलितों की महापंचायत के दौरान भाजपा के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने की धमकी देने के मामले में समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे मुकेश सिद्धार्थ के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा मुकदमा कायम करते हुए पूर्व मंत्री को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद जेल में भेज दिया गया था।

उसी समय से जेल में बंद चल रहे पूर्व मंत्री के ऊपर जिलाधिकारी द्वारा रासुका लागू करने का निर्देश दिया गया है। रासुका लगने के बाद अब पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ को तकरीबन 1 साल तक जेल में ही रहना पड़ेगा।

मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ पर रासुका का आदेश जारी कर दिया है। डीएम का आदेश जारी होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मुकेश सिद्धार्थ पर तकरीबन 13 मुकदमे दर्ज है। उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई हो चुकी है। इसी के चलते पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ को अब तकरीबन 1 साल तक जेल में ही रहना पड़ेगा।

epmty
epmty
Top