अब UP में महीने में दो बार फ्री मिलेगा राशन

अब UP में महीने में दो बार फ्री मिलेगा राशन

आगरा। कोरोना संक्रमण काल के बीच लगे लॉकडाउन के बाद लोगों की आर्थिक हालत खस्ता हो चुकी है। इस बीच सरकार ने गरीबों के लिए राहत देने का बड़ा फैसला लिया है। जिला पूर्ति अधिकारी आगरा उमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जो 3 महीने के लिए मुफ्त राशन देने की घोषणा की है उस घोषणा के तहत राज्य सरकार की ओर से जून, जुलाई और अगस्त माह तक मुफ्त राशन का वितरण होगा। इसका मतलब यह इस योजना से आगरा के 30 लाख लोगों को 3 महीनों तक दोनों चरणों में मुफ्त राशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

अब सरकार नवंबर तक राशन कार्ड धारको को मुफ्त राशन देगी। कोरोना काल में गरीब लोगों को बीते वर्ष भी सरकार ने अप्रैल से नवंबर तक मुफ्त राशन दिया था। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने की शुरुआत कर दी है। केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना से आगरा के 31 लाख से अधिक गरीब लोगों का फायदा होगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में देश भर के राशन कार्ड धारकों को महीने में एक बार मुफ्त शासन देने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देगी और प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद अब पूर्ति विभाग ने नवंबर तक महीने में दो बार राशन वितरण करने के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि जनपद में 7.32 लाख कार्ड धारकों को 31 लाख से अधिक यूनिट धारक है। फिलहाल हम महीने में दो बार राशन वितरण कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंदर का नवंबर तक राशन का वितरण करेंगे।

सरकार की इस योजना से गरीबों को थोडा ही सही मगर राहत जरूर मिलने जा रही हैं।

epmty
epmty
Top