UCC पर अब इस राज्य के भी बढ़े कदम- CM ने दी मंजूरी- जल्द ही कानून

UCC पर अब इस राज्य के भी बढ़े कदम- CM ने दी मंजूरी- जल्द ही कानून

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से उत्तराखंड विधानसभा में पेश किए गए समान संहिता विधायक पेश करने के साथ ही अब भारतीय जनता पार्टी शासित दो और राज्यों में भी इसे लागू करने की तरफ कदम बढ़ा दिए गए हैं। राजस्थान में भजनलाल सरकार की ओर से जल्द ही राज्य में यूसीसी बिल विधानसभा में पेश करने का ऐलान कर दिया गया है।

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की ओर से विधानसभा में दी गई जानकारी में कहा गया है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री भजन लाल सरकार जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड राज्य विधानसभा में पेश करेगी।

उन्होंने उजागर किया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल को विधानसभा में लाने की अपनी मंजूरी दे दी है, यदि समय मिलता है तो इसी सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड पेश कर दिया जाएगा। अन्यथा इसे अगले सत्र में अवश्य लाया जाएगा।

उनका कहना है कि हर तरह के सामाजिक अन्याय को खत्म करने के लिए यह बिल लागू किया जाना समय की आवश्यकता बन गया है। उधर मध्य प्रदेश में भी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने की बात कहते हुए इस बाबत कवायद भी शुरू कर दी गई है।

epmty
epmty
Top