अब तीसरी बार फिर बदली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि को अब एक बार फिर से तब्दील कर दिया गया है। तीसरी बार बदली गई तिथि के अंतर्गत अब मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि को एक बार फिर से तब्दील करने का ऐलान किया गया है। शासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह ऐसा तीसरा मौका है जब मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि में तब्दीली की गई है, इससे पहले 12 अक्टूबर और उसके बाद 15 अक्टूबर की तारीख सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निर्धारित की गई थी।
जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।


