बंगाल में अब कोरोना वैक्सीन भी आई चुनाव मैदान में-BJP ने कहा देंगे फ्री

बंगाल में अब कोरोना वैक्सीन भी आई चुनाव मैदान में-BJP ने कहा देंगे फ्री

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के घमासान में देशभर में कहर बरपा रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आवाज कहीं भी सुनाई नहीं दे रही है। चुनावी वादों में अब कोरोना वायरस और उसकी वैक्सीन भी शामिल हो गई है। भाजपा ने ऐलान किया है कि अगर पश्चिम बंगाल में उसकी सरकार सत्ता में आती है तो राज्य के सभी लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। भाजपा की इस घोषणा से 1 दिन पहले टीएमसी प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी ने भी मतदाताओं से इसी तरह का चुनावी वादा किया था। हालांकि भाजपा के ऐलान के बाद की टीएमसी ने पलटवार करते हुए भाजपा की चुनावी वैक्सीन को जुमला करार दिया है। पश्चिम बंगाल में आगामी 26 अप्रैल को 34 सीटों पर होने वाले सातवें चरण के मतदान के ठीक पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा ने सत्ता में आने के बाद लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का वायदा किया। बंगाल भाजपा ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट में कहा है कि अगर भाजपा की सरकार पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है तो राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। गौरतलब है कि आगामी 29 अप्रैल को राज्य में आठवें चरण का मतदान होना है और उसके बाद चुनावी दंगल का घमासान खत्म हो जाएगा। आठों चरणों के मतदान के नतीजे 2 मई को होने वाली मतगणना के बाद ही आ पाएंगे। हालांकि भाजपा के फ्री में वैैक्सीन देने के ऐलान के बाद टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा है कि नवंबर 2020 में बिहार में सत्ता में आने के तुरंत बाद ही भाजपा की सरकार बिहार में फ्री वैक्सीन देने के अपने वादे को भूल गई है। गौरतलब है कि बिहार चुनाव के समय भाजपा ने वायदा किया था कि अगर एनडीए की सरकार राज्य की सत्ता में आती है तो बिहार के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन दी जाएगी।



epmty
epmty
Top