फरीद फरोख्त के सबूत मांगने को अब पुलिस की मंत्री के घर दस्तक

फरीद फरोख्त के सबूत मांगने को अब पुलिस की मंत्री के घर दस्तक

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायकों की भारतीय जनता पार्टी द्वारा खरीद फरोख्त की कोशिश किए जाने के आरोपों को लेकर अब दिल्ली क्राइम ब्रांच के अफसरों की टीम दिल्ली सरकार की मंत्री एवं आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के आवास पर पहुंची है।

रविवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अफसरों की टीम ने राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री एवं आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के मकान का दरवाजा खटखटाया है।

पुलिस अधिकारी कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश करने के आरोपों के संबंध में नोटिस देने के लिए मंत्री के घर पर पहुंचे हैं।

रविवार से पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एसीपी पंकज अरोड़ा की अगुवाई में क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सीएमओ के अफसरों को नोटिस थमाया था।

नोटिस दिए जाने से पहले मुख्यमंत्री के आवास पर तकरीबन 5 घंटे तक चले ड्रामे के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर विधायकों की खरीद फरोख्त की बाबत एक नोटिस तामील कराया गया था और आम आदमी पार्टी के साथ विधायकों की भारतीय जनता पार्टी द्वारा खरीद फरोख्त के प्रयास किए जाने के आरोपों पर तीन दिनों के भीतर कम से जवाब मांगा था।

epmty
epmty
Top