अब यहां भी लगा पिटबुल एवं रॉटविलर पर प्रतिबंध-लगेगा इतना जुर्माना

अब यहां भी लगा पिटबुल एवं रॉटविलर पर प्रतिबंध-लगेगा इतना जुर्माना

गाजियाबाद। नगर निगम की ओर से महानगर में खतरनाक नस्ल के पिटबुल रॉटविलर और डोगो अर्जेंटीनो कुत्तों के पालन पर रोक लगा दी गई है। जिन लोगों ने पहले से ही इन खतरनाक नस्ल के कुत्ते पाल रखे हैं उन्हें अनिवार्य रूप से 2 महीने के भीतर रजिस्ट्रेशन कराने का अल्टीमेटम दिया गया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में नगर निगम की ओर से रॉटविलर, पिटबुल एवं डोगो अर्जेंटीनो जैसे खतरनाक नस्ल के कुत्ते पालने पर लगाई गई रोक के बाद अब गाजियाबाद में भी इस नस्ल के कुत्तों के पालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध पार्षद संजय सिंह की ओर से नगर निगम के सम्मुख रखे गए प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए लगाया गया है।

मेयर आशा शर्मा की ओर से प्रतिबंध को दिखाई गई हरी झंडी के बाद नगर निगम की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के अंतर्गत कहा गया है कि जो लोग पहले से ही इन खतरनाक नस्ल के कुत्ते पाल रहे हैं उन्हें अनिवार्य रूप से 2 महीने के भीतर उनका रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने की स्थिति में संबंधित को 5000 रूपये का जुर्माना भरने को मजबूर होना पड़ेगा। नगर निगम की ओर से कहा गया है कि एक मकान मालिक अन्य नस्ल के भी अधिकतम दो कुत्ते ही पाल सकेगा। इसके लिए भी उसे उनका रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। सोसाइटी में कुत्तों को खाना खिलाने के लिए एक जगह निर्धारित की जाएगी। किसी के घर के सामने खाना नहीं खिलाया जाएगा, यदि पालतू कुत्ता किसी के घर के सामने गंदगी करता है तो उसे साफ करने की जिम्मेदारी उसके मालिक की होगी। आवारा कुत्तों की गंदगी की साफ सफाई और खाने की जिम्मेदारी आरडब्लूए एवं पशु प्रेमी संभालेंगे।

epmty
epmty
Top