जारी हुआ नोटिफिकेशन- अप्रैल से पहले कबाड़ होंगे 15 साल पुराने वाहन

जारी हुआ नोटिफिकेशन- अप्रैल से पहले कबाड़ होंगे 15 साल पुराने वाहन

लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में नई स्क्रैप पॉलिसी लागू की जा रही है, जिसके अंतर्गत आगामी 1 अप्रैल से पहले 15 साल पुराने सभी वाहनों को स्क्रेप में भेज दिया जाएगा। केंद्र सरकार की स्क्रैप पालिसी को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी उत्तर प्रदेश में लागू कर रही है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने नई स्क्रैप पॉलिसी लागू करते हुए देश के सभी राज्यों के लिए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकारों के दफ्तरों में काम में लिए जा रहे 15 साल पुराने वाहनों को कबाड़ घोषित करते हुए इन्हें स्क्रैप में भेजना होगा।

यह नियम राज्य के सभी निगम एवं परिवहन विभाग की बस एवं अन्य गाड़ियों पर भी लागू करना अनिवार्य होगा। सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब 15 साल पुराने निजी वाहनों के साथ-साथ सरकारी विभागों में इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों को भी स्क्रैप में बदलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए माइलस्टोन निर्धारित कर दिया गया।

epmty
epmty
Top