नाइट कर्फ्यू पूरी तरह से खत्म-पहले की तरह अब आ जा सकेंगे

नाइट कर्फ्यू पूरी तरह से खत्म-पहले की तरह अब आ जा सकेंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना काल से पहले का दौर वापस लौट आया है। प्रदेश सरकार की ओर से सूबे में जारी नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। रक्षाबंधन से पहले यूपी पूरी तरह से अनलॉक हो गया था। परंतु रात के 11.00 पर सवेरे 6.00 बजे तक का नाइट कर्फ्यू जारी था।

बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के भीतर लागू नाइट कर्फ्यू को खत्म करने का ऐलान कर दिया गया है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश अब कोरोना काल से पहले के दिनों की तरफ एक बार फिर से लौट आया है। नाइट कर्फ्यू के खत्म कर दिए जाने से अब प्रदेश के लोग रात के समय में भी कहीं भी अपनी मर्जी से आ जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार को लागू साप्ताहिक बंदी को खत्म कर दिया गया था। इसके बाद प्रदेश में केवल सोमवार से लेकर शनिवार तक सवेरे 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक लोगों को अपनी गतिविधियों को चालू रखने की इजाजत दी गई थी। रक्षाबंधन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से रविवार की साप्ताहिक बंदी को भी समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया था। जिसके चलते प्रदेश पूरी तरह से अनलॉक हो गया था। लेकिन रात के 11.00 बजे से सवेरे 6.00 बजे तक नाइट कर्फ्यू अभी तक भी जारी था, जिसे आज बुधवार को समाप्त कर दिया गया है।



epmty
epmty
Top