आठ शहरों में रात्रि कर्फ्यू

आठ शहरों में रात्रि कर्फ्यू
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा एवं कुशलगढ़ में रात 11 से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज हुई कोरोना कोर ग्रुप की बैठक में यह फैसला लिया गया। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा एवं आजीविका को सुचारू रखने के लिए जनहित में आवश्यक कदम उठाये जाने का निर्णय लिया गया है।

25 मार्च से राजस्थान में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी और राज्य के सभी नगरीय निकायों में 22 मार्च से रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रखने का निर्णय भी लिया गया है।

पूर्व में केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश के लिए इसकी अनिवार्यता थी। अब सभी राज्यों के लिए इसे अनिवार्य किया गया है। एयरपोर्ट, बस स्टैण्ड तथा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच भी की जायेगी।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top