कैबिनेट मंत्री की मांग पर CM योगी ने भेजी ऑक्सीजन

कैबिनेट मंत्री की मांग पर CM योगी ने भेजी ऑक्सीजन
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। जनपद में 11.6 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की एक बड़ी खेप पहुंची है। इस ऑक्सीजन के आ जाने के बाद जनपद में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी, साथ ही साथ आज रात्रि को 5 मीट्रिक टन और ऑक्सीजन की दूसरी खेप भी पहुंच जाएगी।

यह ऑक्सीजन गन्ना मंत्री सुरेश राणा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता के बाद सप्लाई हुई है। ऑक्सीजन की बड़ी खेप शामली पहुंचने के बाद गन्ना मंत्री सुरेश राणा व जनपद वासियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है और उम्मीद जताई है कि वह इस महामारी के दौर में स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देंगे। जनपद वासियों ने इस पर आभार व्यक्त किया और कहा शामली को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने का जनपद वासियों ने संकल्प लिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top