यूपी में वीकेंड पर लगेगा कोरोना कर्फ्यू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी में वीक एन्ड पर कोरोना कर्फ्यू लगाना का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि प्रयागराज हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया था, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कहते हुए कि कोरोना संक्रमण रोकने के साथ-साथ गरीबों की आजीविका चलाने की भी सरकार को फिक्र है। इसलिए उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, हालांकि इस आदेश के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे यूपी में शनिवार रविवार को कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।
इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में वीकेंड पर शनिवार एवं रविवार को कोरोना कर्फ्यू करने का फैसला लिया है । इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहेगी। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने का भी आदेश जारी किया है।