जनसमस्याओं का किया जाए त्वरित गति से निस्तारण

जनसमस्याओं का किया जाए त्वरित गति से निस्तारण
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस, प्रयागराज में आयोजित जनता दर्शन में जन-सुनवाई की। निर्धारित प्रोटोकाॅल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये उन्होने विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी तथा उनके प्रार्थना पत्र भी लिये और सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित गति से व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अधिकारी शासन की मंशा व जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुये कार्य करेंए ऐसी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति किसी फोरम पर अपनी समस्या लेकर जाने में असहज महसूस करता है और दो गज की दूरी बनाये रखना भी बहुत जरूरी हैए इसलिये जिस किसी भी स्तर से प्रार्थना पत्र आयें तो उनका त्वरित निस्तारण होना ही चाहिये।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top