स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य बृजगोपाल वाष्णेय के निधन पर जताया शोक

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज में अपने निज निवास व अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में आम लोगों की समस्याएं सुनी व समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की शुभारंभ के अवसर पर पूजा अर्चना की तथा रथ यात्रा में सम्मिलित हुए। उप मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य एवं संभ्रांत व्यक्ति बृज गोपाल वाष्णेय जी के आकस्मिक निधन की सूचना पर उनके शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान की व ढाढ़स बधाया तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि दुःख की इस घड़ी में ईश्वर उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
Next Story
epmty
epmty