ग्राम्य विकास विभाग में योग शिविर का आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उ0प्र0 जल निगम कम्पाउण्ड, 6-राणा प्रताप मार्ग, लखनऊ के आॅडिटोरियम हाल में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ अधिशासी निदेशक/विशेष सचिव, ग्राम्य विकास विभाग, उ0प्र0 शासन सुरेन्द्र राम द्वारा किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी को योग दैनिक दिनचर्या में अपनाना चाहिए, जिससे शरीर, मन मस्तिष्क निरोगी रहे और प्रशन्नतापूर्वक लोग अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें। कार्यक्रम में बृजेश सिंह वित्तीय सलाहकार, योगेश जोशी निदेशक, डब्ल्यूएसएसओ, सीमा कुमार, यूसीआईडी, अश्वनी कुमार, एसडीसीएस, के0के0 दुबे टेक्निकल स्पेशलिस्ट द्वारा प्रतिभाग किया गया।

वित्तीय सलाहकार ने प्रत्येक प्रतिभागी से अनुरोध किया कि प्रतिदिन 10 से 15 मिनट अपने स्वास्थ्य को दें, योगाभ्यास करें और निरोगी बने। मुख्य प्रशिक्षक मनोज दीक्षित, उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ के द्वारा राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन इकाई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का समापन वित्तीय सलाहकार बृजेश सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोनालिका सिंह, आईईसी/एचआरडी पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन द्वारा किया गया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top