बागवानी विकास के लिये 22 एवं 25 जून को भ्रमण गोष्ठी आयोजित

  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत दिनांक 22 जून, 2019 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में भ्रमण कार्यक्रम एवं दिनांक 25 जून, 2019 को केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ में व्याख्यान द्वारा कृषकों को तकनीकी जानकारी दी जायेगी।

यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी मीना देवी ने आज यहां दी है। उन्होंने बताया है कि गोष्ठी में केन्द्र सरकार के संस्थान के विषय विशेषज्ञ/वैज्ञानिक बागवानों के समस्या का समाधान करते हुए नवीनतम तकनीकी जानकारी देंगे। इसमें जनपद लखनऊ के सम्मानित/प्रगतिशील कृषक एवं अन्य उच्च अधिकारी वैज्ञानिक भाग लेंगे। उन्होंने कृषकों से अपेक्षा की है कि अधिक से अधिक संख्या में किसान मेला व बागवानी से संबंधित संगोष्ठी में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top