नई मुसीबत- सड़कों के बाद अब रेलवे ट्रैक पर जमेगा किसानों का डेरा

नई मुसीबत- सड़कों के बाद अब रेलवे ट्रैक पर जमेगा किसानों का डेरा

नई दिल्ली। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, फसलों के न्यूनतम मूल्य पर गारंटी और लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन जैसी कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने अब रेलवे ट्रैक पर भी अपना डेरा डालने ऐलान किया है।

बुधवार को अपनी दर्जन पर मांगों को लेकर सड़क पर उतरते हुए दिल्ली कूच कर रहे किसानों की ओर से अब रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। बुधवार को हरियाणा में किसानों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में भारतीय किसान यूनियन की ओर से की गई घोषणा में कहा गया है कि पंजाब में अब रेलवे ट्रैक पर कब्जा किया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन ने बृहस्पतिवार की दोपहर 12:00 बजे से किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया गया है। सड़कों पर उतरे किसानों के आंदोलन से पहले से ही जूझ रही सरकार की मुश्किलों में किसानों के इसने ऐलान से निश्चित रूप से इजाफा होने जा रहा है।

epmty
epmty
Top