बच्चों के समावेशी विकास की नींव बनेगी नयी शिक्षा नीति: शाह

बच्चों के समावेशी विकास की नींव बनेगी नयी शिक्षा नीति: शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि नयी शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी तथा अभूतपूर्व कदम है और यह बच्चों के समावेशी विकास की नींव बनेगी।

नयी शिक्षा नीति का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, " शिक्षा मानव जीवन के विकास एवं समृद्धि का आधार है। शिक्षा के इसी महत्व को बल देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष देश को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 दी। यह शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी और अभूतपूर्व कदम है, जो बच्चों के समावेशी विकास की नींव बनेगी।"

नरेंद्र मोदी ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि नयी शिक्षा नीति भविष्य को ध्यान रखते हुए बनाया गया है और इससे देश का भाग्य बदलेगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top