कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता- CM की मास्क पहनने की अपील

कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता- CM की मास्क पहनने की अपील

मुंबई। कोविड-19 के लगातार मिल रहे नये मामलों ने महाराष्ट्र के भीतर उद्धव सरकार की चिंताओं में घना इजाफा कर दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से सूबे के लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी गई है। उन्होंने उन जनपदों के लोगों से खास तौर पर मास्क पहनने के लिए कहा है जहां रोजाना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

रविवार को महाराष्ट्र के भीतर कोरोना संक्रमण के मामलों में हुई बढ़ोतरी ने सरकार को चौतरफा परेशान करके रख दिया है। चिंतित हुई राज्य की उद्धव सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सूबे के लोगों को मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के उन जनपदों के लोगों से मास्क पहनने की खास अपील की है जहां रोजाना कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने अधिक सावधानी बरतने के साथ ही मास्क पहनने के लिए लोगों का आह्वान किया है।

दूसरी तरफ यदि कोविड-19 के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र के भीतर शनिवार को कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि अभी तक इस महामारी की चपेट में आए किसी मरीज की जान जाने की खबर नहीं मिली है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को 536 नए मामले और 0 मौत दर्ज की गई है।

epmty
epmty
Top