हमास चीफ सिनवार की मौत के बात बोले नेतन्याहू- अब हुआ हिसाब बराबर

नई दिल्ली। इजरायल की ओर से की गई एयर स्ट्राइक में इसराइल पर हुए हमले के मास्टरमाइंड हमास के चीफ याह्या सिनवार की मौत संतोष जताते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमने अपना हिसाब बराबर कर दिया है, लेकिन जंग अभी भी जारी रहेगी।
शुक्रवार को इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री इसराइल कॉटेज ने बृहस्पतिवार को इजरायल की ओर से गाजा पर किए गए अटैक में वर्ष 2023 की 7 अक्टूबर को इसराइल पर किए गए हमले के मास्टरमाइंड हमास के चीफ याह्या सिनवार के मारे जाने की पुष्टि करते हुए एक वीडियो मैसेज में कहा है कि हमने हमास से अपना हिसाब चुकता कर लिया है लेकिन लेबनान और फिलीस्तीन के खिलाफ जंग अभी भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि इसराइल डिफेंस फोर्सज ने 16 अक्टूबर को रूटिंन ऑपरेशन के दौरान सेंट्रल गाजा की एक इमारत पर अटैक किया था, इस हमले में हमास के तीन सदस्यों के मारे जाने की खबर आई थी।
बाद में पता चला कि मरने वाले तीन व्यक्तियों में एक वर्ष 2023 की 7 अक्टूबर को इसराइल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड हमास चीफ याह्या सिनवार भी शामिल है। सोशल मीडिया पर इस हमले और याह्या सिनवार के मारे जाने के फोटो भी वायरल हुए हैं।


