मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामला-पुलिस ने किए 3 और आरोपी गिरफ्तार

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामला-पुलिस ने किए 3 और आरोपी गिरफ्तार

बाराबंकी। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में पिछले काफी दिनों से वांछित चल रहे 25-25 हजार रूपये के इनामी तीन आरोपियों को पुलिस ने नए बस स्टॉप के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि वह लोग मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस चलाते थे। माफिया डॉन के दूसरे साथी उसी एंबुलेंस में बैठकर मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए उनके साथ चलते थे। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंजीकृत कराई गई इस एंबुलेंस प्रकरण में बाराबंकी पुलिस पहले ही माफिया डॉन मुख्तार अंसारी समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

मंगलवार को बाराबंकी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद नगर कोतवाली क्षेत्र के नए बस स्टॉप के समीप से फिरोज कुरैशी पुत्र हसनैन कुरैशी, शाहिद और सुरेंद्र शर्मा को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में वांछित चल रहे थे और फरारी के बाद इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की ओर से इनके ऊपर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बताया है कि वह लोग माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस चलाने का काम करते थे। माफिया डॉन के दूसरे साथी उसी एंबुलेंस में बैठकर मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए चलते थे। जहां कहीं भी एंबुलेंस को ले जाना होता था वहां पर यही ले जाते थे। यही लोग एंबुलेंस को पंजाब के रोपड भी ले गए थे और इस मामले को लेकर पुलिस के सक्रिय होते ही यह लोग एंबुलेंस छोड़कर भाग गए थे।

epmty
epmty
Top