केंद्र सरकार में मंत्री की शपथ लेने वाले सांसद छोड़ना चाहते है कैबिनेट

केंद्र सरकार में मंत्री की शपथ लेने वाले सांसद छोड़ना चाहते है कैबिनेट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले बीजेपी सांसद अब कैबिनेट में नहीं रहना चाहते हैं। उनका कहना है कि मैं पहले ही कैबिनेट का हिस्सा बनना नहीं चाहता था। मैं केवल एक सांसद के रूप में काम करना चाहता हूं।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में राज्य मंत्री बनाए गए सुरेश गोपी ने कैबिनेट का हिस्सा बनने के प्रति अनिच्छा जाहिर की है। त्रिशूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी सांसद बने सुरेश गोपी का राज्य मंत्री बनने के बाद कहना है कि मेरी मंत्री पद को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने अपनी इच्छा के बारे में पहले ही पार्टी को बता दिया था।

उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्दी मुझे कैबिनेट से राज्य मंत्री के पद से मुक्ति मिल जाएगी। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री को बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि एक्ट इंग करना मेरा जुनून है।

epmty
epmty
Top