संसद सुरक्षा चूक मामला-अब पूर्व पुलिस अधीक्षक का बेटा गिरफ्तार

संसद सुरक्षा चूक मामला-अब पूर्व पुलिस अधीक्षक का बेटा गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष में घमासान मचा हुआ है। इस मामले को लेकर लोकसभा एवं राज्यसभा में बयान देने की मांग कर रहे विपक्ष के 143 सांसद दोनों सदनों से सस्पेंड किया जा चुके हैं। इस बीच कर्नाटक से इस मामले का सातवां आरोपी इंजीनियर गिरफ्तार किया गया है, जिसे दिल्ली पुलिस द्वारा देर रात अपनी हिरासत में लिया गया है।

लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस द्वारा कर्नाटक में छापामार कार्यवाही करते हुए इस मामले के सातवें आरोपी इंजीनियर श्री कृष्णा जगाली को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार की देर रात दिल्ली पुलिस द्वारा बागलकोट से हिरासत में लिए गए इंजीनियर को अब देश की राजधानी दिल्ली लाया गया है। मिल रही खबरों के मुताबिक सांसद सुरक्षा में चूक मामले में कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया श्री कृष्णा जगाली कर्नाटक के एक रिटायर्ड पुलिस अधीक्षक का बेटा है जिसे डी मनोरंजन का दोस्त बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जा चुके मनोरंजन ने पूछताछ के दौरान श्री कृष्णा जगाली का नाम उजागर किया था। उधर जगाली की बहन का कहना है कि दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए उसके भाई ने कुछ भी गलत काम नहीं किया है।

epmty
epmty
Top