दिवंगत विधायकों के परिवार पर पैसों की बरसात- अब मिलेगी इतनी पेंशन

दिवंगत विधायकों के परिवार पर पैसों की बरसात- अब मिलेगी इतनी पेंशन

लखनऊ। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से भले ही सरकारी कर्मचारियों एवं अफसरों की पेंशन व्यवस्था को बंद कर दिया गया है, लेकिन रिटायर और दिवंगत हो चुके एमपी एमएलए के परिवार पर पेंशन की बौछार का सिलसिला बा दस्तूर जारी है। अब यूपी में दिवंगत हो चुके एमएलए के परिवारों के ऊपर भी पैसों की बौछार का बंदोबस्त कर दिया गया है। पहले के मुकाबले अब दिवंगत हो चुके एमएलए के परिवारों को अधिक पेंशन मिलेगी।

दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में दिवंगत हो चुके विधायकों के परिजनों को मिलने वाली पेंशन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है। जिसमें दिवंगत हो चुके एमएलए के परिवारों को मौजूदा समय में प्राप्त हो रही 10,000 रुपए की पेंशन को बढ़ाकर 25 हजार रुपए की व्यवस्था की गई है।

वर्ष 2016 के पहले तक दिवंगत हो चुके एमएलए के परिजनों को अभी तक पेंशन के तौर पर 10 हजार रुपए की धनराशि मिल रही है। उत्तर प्रदेश विधानमंडल द्वारा पास किए गए संशोधन विधेयक 2023 के अंतर्गत अब 312 दिवंगत विधायकों के परिजनों को 10 हजार रुपए के स्थान पर 25 हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी।

epmty
epmty
Top