मोदी टॉर्च से दूर करूंगा मदरसों से चलने वाले मुसलमानों का अंधेरा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर जारी की गई 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कैंडिडेट बनाए गए एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टॉर्च से मुसलमानों के बीच पसरे अंधेरे को खत्म करने का काम करूंगा।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए अभी तक के एकमात्र मुस्लिम कैंडिडेट अब्दुल सलाम ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कामकाज से अत्यंत प्रभावित है, क्योंकि पीएम ने मुसलमानों एवं ईसाइयों की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए बहुत काम किया है। अब्दुल सलाम का कहना है कि मुसलमान का मजहबी नेटवर्क बहुत सख्त है और उन्हें पूरी दिशा मदरसों से मिलती है, जिसके चलते वह अभी तक एक अलग ही दौर में जी रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि मेरा उद्देश्य है कि मैं इन लोगों के बीच एक मजबूत लैंप लेकर साथ जाऊं और उनके दिल तथा दिमाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए विकास की रोशनी भर दूं। उन्होंने कहा है कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की टॉर्च से मुसलमानों के बीच पसरे अंधेरे को खत्म करूंगा और मैं उन्हें बताऊंगा कि आप अभी तक अंधेरे में रह रहे हैं जो वास्तव में नहीं है। लेकिन इस अंधेरे को जानबूझकर आपके चारों तरफ बनाया गया है।