मोदी बजट शहरी विकास भारत के सुनियोजित शहर ही भारत के...

मोदी बजट शहरी विकास भारत के सुनियोजित शहर ही भारत के...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नेंद्र मोदी ने भारत को आजादी के अमृत काल में विकसित देश बनाने के लक्ष्य की दिशा में शहरी नियोजन और शहरी विकास के योगदान को अति महत्वपूर्ण बताते हुए बुधवार को कहा कि ‘सुनियोजित शहर ही भारत के भाग्य को निर्धारित करेंगे। मोदी ने शहरी नियोजन में बच्चों के खेलने कूदने और शहरी लोगों के खुद के विकास के अवसर का विशेष रूप से ध्यान रखे जाने का बल दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में शहरी विकास के आज दो प्रमुख पक्ष है- ‘नए शहरों का विकास और पुराने शहरों में पुरानी व्यवस्थाओं का आधुनिकीकरण।’वह बजट-उपरांत वेबीनार की श्रृंखला की आज की कड़ी को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन शहरी मामलों के मंत्रालय के तत्वावधान में किया गया था। भी मोदी ने कहा, ‘अमृत काल में सुनियोजित शहर ही भारत के के भाग्य को निर्धारित करेंगे।’

epmty
epmty
Top