टी-शर्ट पहन सदन में आये MLA- विधानसभा से किया बाहर

टी-शर्ट पहन सदन में आये MLA- विधानसभा से किया बाहर

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के एक विधायक को टी- शर्ट पहन कर सदन में आने के चलते सदन से बाहर कर दिया।

सोमनाथ सीट से कांग्रेस विधायक विमल चूड़ासमा को सदन के सार्जेंटों ने विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर बाहर निकाल दिया। राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने विमल चूड़ासमा को मौजूदा बजट सत्र में पहले भी इस तरह से सदन में नहीं आने और सदन में पहनावे की मर्यादा बनाए रखने की हिदायत दी थी।

उधर विमल चूड़ासमा ने विधानसभा अध्यक्ष पर दोहरा और मनमाना रवैया अपनाने के आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक मंत्री जयेश रादड़िया भी टी शर्ट पहन कर सदन में आते हैं पर उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सदन में टी शर्ट पहनने पर रुकावट का कोई नियम नहीं है और वह स्वयं पिछले तीन साल में कई बार टी शर्ट पहन कर सदन में आ चुके हैं।

वार्ता








epmty
epmty
Top