अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध : फडणवीस

अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध : फडणवीस

मुंबई। वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) नेता और उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी-एमवीए) सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के संबंध अंडरवर्ल्ड से है और वह 1993 के मुंबई सिलसिलेवार विस्फोट मामले में एक दोषी के साथ जमीन के सौदे में शामिल रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा , " मैंने कहा था कि दिवाली के बाद कुछ उजागर करूंगा। कागजात और साक्ष्य प्राप्त करने में कुछ समय लगा। मैं सलीम जावेद की पटकथा नहीं बता रहा हूं और यह फिल्म का इंटरवल नहीं है।" उन्होंने आरोप लगाया कि श्री मलिक के संबंध डी-कंपनी से है और वह मुंबई हमले में शामिल लोगों के साथ काम कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने मुंबई विस्फोट के एक दोषी से 2.80 एकड़ जमीन बाजार मूल्य से कम कीमत पर खरीदी। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह सौदा टाडा कानून के तहत इस बेशकीमती भूमि को ज़ब्त होने से बचाने के लिए था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनके पास ऐसे पांच रियल एस्टेट सौदों के दस्तावेज हैं , जिसे वह उपयुक्त अधिकारियों को सौंपेंगे। इसके साथ ही ये दस्तावेज राकांपा सुप्रीमो शरद पवार को भी सौंपेंगे ताकि उन्हें पता चल सके कि उनकी पार्टी के पदाधिकारी क्या कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री के बेटे फराज मलिक ने 1993 के बम विस्फोटों के आरोपी सरदार शाहवाली खान और दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के करीबी सहयोगी सलीम पटेल से गोवा कंपाउंड नामक 53 एकड़ जमीन खरीदी है। उन्होंने आगे कहा कि एलबीएस रोड एरिया के पीछे स्थित जमीन को 415 रुपये प्रति वर्ग फुट की बहुत कम कीमत पर और सड़क के साथ की जमीन 25 रुपये प्रति वर्ग फुट के लिए ली गई थी। उन्होंने सवालिया खड़ा किया कि एक मंत्री का परिवार अपराधियों के साथ व्यापार क्यों कर रहा है।

मंत्री और अंडरवर्ल्ड के संबंधों को लेकर स्पष्ट करने के संबंध में श्री फडणवीस ने कहा, " पूरी रामायण पढ़ने के बाद आप पूछ रहे हैं कि सीता कौन थी।" इसी तरह जब उनके कार्यकाल के दौरान अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ उनकी निष्क्रियता के बारे में सवाल किये जाने पर उन्होंने कहा , " मुझसे पहले भी कई मुख्यमंत्री और गृह मंत्री थे। आप उनसे यह सवाल क्यों नहीं पूछते?"


वार्ता

epmty
epmty
Top