मंत्री कपिल ने सुनी PM के मन की बात- पब्लिक से बोले देश के लिए डाले वोट

मंत्री कपिल ने सुनी PM के मन की बात- पब्लिक से बोले देश के लिए डाले वोट

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को सुना और मतदाताओं से आह्वान किया कि वह अपना पहला वोट देश के लिए जरूर डालें।

रविवार को उत्तर प्रदेश के सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मपुरी के बूथ संख्या 208 पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।


इस मौके पर मंत्री कपिल देव ने बताया कि मन की बात का यह 110वां एपिसोड है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें देश की नारी शक्ति पीछे रह गई हो। एक और क्षेत्र, जिसमें महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वो है- प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण और स्वच्छता।

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने आगामी चुनाव के सम्बन्ध में कहा कि 'कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने एक और अभियान की शुरुआत की है - 'मेरा पहला वोट - देश के लिए'। इसके जरिए विशेष रूप से first time voters से अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया गया है। भारत को जोश और ऊर्जा से भरी अपनी युवा शक्ति पर गर्व है। हमारे युवा-साथी चुनावी प्रक्रिया में जितनी अधिक भागीदारी करेंगे, इसके नतीजे देश के लिए उतने ही लाभकारी होंगे।'

इस अवसर पर पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश पारासर, सभासद देवेश कौशिक, रितु त्यागी, सैक्टर संयोजक पंकज शर्मा, बिल्डिंग प्रभारी योगेन्द्र, बूथ अध्यक्ष अंजनी शर्मा आदि मौजूद रहें।

epmty
epmty
Top