मंत्री कपिल देव ने आशुतोष का जलाभिषेक कर मांगी देश विकास की मन्नत

मंत्री कपिल देव ने आशुतोष का जलाभिषेक कर मांगी देश विकास की मन्नत

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव शेरनगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक किया और देश एवं प्रदेश विकास की भगवान आशुतोष से मन्नत मांगी।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में विश्वनाथ कॉरीडोर के लोकापर्ण के मौके पर सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव शेरनगर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचकर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया और भगवान शिव से देश एवं उत्तर प्रदेश के विकास की मन्नत मांगी। इस मौके पर व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में विकास की गंगा बहाने के साथ मंदिरों के पुनरोद्धार करने में लगी हुई है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में विश्वनाथ कॉरीडोर के निर्माण से जहां श्रद्धालुओं को भगवान आशुतोष के दर्शन करने के लिए भारी सहूलियतें प्राप्त होगी, वहीं विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के जरिए देश को विदेशी मुद्रा भी अर्जित होगी और भारत की संस्कृति भी विदेशों तक जाएगी। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी प्रदेशवासियों को काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल भी मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top