हापुड़ तक मेट्रो ट्रेन- गवर्नर के सामने उठाया मुद्दा मेडिकल कॉलेज भी...

हापुड़ तक मेट्रो ट्रेन- गवर्नर के सामने उठाया मुद्दा मेडिकल कॉलेज भी...

हापुड़ं। जिला अस्पताल का निरीक्षण एवं कई अन्य कार्यों का उद्घाटन करने के लिए पहुंची राज्यपाल के सामने तीर्थ नगरी बृजघाट तक मेट्रो ट्रेन चलाने का मुद्दा मजबूती के साथ उठाया गया। इस दौरान जिले में मेडिकल कालेज बनवाने समेत आधा दर्जन मांग गवर्नर के सामने उठाई गई है।

सोमवार को हापुड़ पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर कारोबारियों ने गाजियाबाद से बृजघाट हापुर तक मेट्रो ट्रेन का विस्तार किए जाने की मांग मजबूती के साथ उठाई है। व्यापारियों ने हापुड़ जनपद की सीमा से सटे धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को जनपद में शामिल किए जाने का मुद्दा भी राज्यपाल के समक्ष उठाया। व्यापारी नेता अशोक बबली ने कहा कि हापुड़ जनपद गंगा यमुना का मध्य क्षेत्र है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत आने की वजह से गाजियाबाद से हापुड़ होते हुए ब्रजघाट तक मेट्रो ट्रेन का विस्तार समय की मांग है ताकि इलाके के लोगों की राजधानी दिल्ली तक आसानी के साथ पहुंच हो सके।

उन्होंने कहा कि हापुड़ जनपद का अपना कोई औद्योगिक क्षेत्र भी नहीं है, इसलिये हापुड़ जनपद की सीमा पर स्थित धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र को सीमा विस्तार कर हापुड़ जनपद में शामिल किया जाए। मंडी शुल्क नहीं लिए जाने की मांग उठाते हुए कृषि उत्पादन मंडी समिति की दुकानों में दूसरे जनपदों की तरह दुकानों के ऊपर कारोबारियों को आवास बनाने की सुविधा दिए जाने की मांग के अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापना की मांग राज्यपाल के सम्मुख उठाई गई है।

epmty
epmty
Top