सहगल की अध्यक्षता में हुई उद्यमिता विकास संस्थान के संचालक मण्डल की बैठक

सहगल की अध्यक्षता में हुई उद्यमिता विकास संस्थान के संचालक मण्डल की बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए न्यूनतम दरों पर विभिन्न ट्रेडों में कौशल विकास हेतु स्किल सेंटर स्थापित किया जायेगा। जिसके लिए एनसीआर के निकट सरकारी भूमि को न्यूनतम दरों पर उद्यमिता विकास संस्थान (आईईडी) को आवंटित किया जायेगा। इसमें युवाओं का कौशल विकास कर उनको रोजगार हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा।

यह निर्णय अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल की अध्यक्षता में लोक भवन में हुई उद्यमिता विकास संस्थान के संचालक मण्डल की 67वीं बैठक में लिया गया है। इसके साथ यह भी तय हुआ है कि उद्यमिता विकास संस्थान आगामी सत्र 2022-23 से फैशन डिजाइनिंग तथा एमबीए (उद्यमिता, ग्रामीण विकास एवं मार्केटिंग) पाठ्यक्रमों का संचालन करेगा। इसके साथ ही आल इण्डिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के साथ मिलकर बिजनेस सिमुलेशन लैब स्थापित की जायेगी। इसके अतिरिक्त आईआईडी द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट फॉर टेªनिंग में पोटेंशियल इंटरप्रन्योरशिप से साथ एक एमओयू किया जायेगा, जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में टेªनिंग, वर्कशाप तथा सेमिनार होगा। क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया किया जायेगा। नये उद्यम स्थापित कराने एवं पूर्व में स्थापित उद्यमों के पुनर्गठन में सहयोग दिया जायेगा।

अपर मुख्य सचिव ने मौजूदा औद्योगिक इकाइयों की निर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए उनके आधुनिकीकरण के निर्देश दिए है। यह भी कहा कि संस्थान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग संस्थान की सुविधा का लाभ प्राप्त करें, तभी संस्थान का उद्देश्य पूर्ण होगा और उद्यमिता विकास संस्थान सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के नाम से जाना जायेगा।

बैठक में संस्थान के निदेशक एवं समिति के सदस्य सचिव श्री श्री डी0पी0 सिंह मौजूद थे एवं अन्य पदाधिकारी वर्चुअल जुड़े रहे।



epmty
epmty
Top