अग्निपथ पर फिर बैठक, रक्षामंत्री आवास पर हो रही गुफ्तगू, मिलेगी सुविधा

अग्निपथ पर फिर बैठक, रक्षामंत्री आवास पर हो रही गुफ्तगू, मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर एक बार फिर से रक्षामंत्री के आवास पर बैठक बुलाई गई है। जिसमें देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख एवं वरिष्ठ कमांडर मौजूद रहकर योजना के संबंध में गहनता से विचार विमर्श कर रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि देश की तीनों सेनाओं की तरफ से अपराहन 2.00 बजे प्रेस वार्ता आयोजित कर विभिन्न जानकारी दी जाएगी।

रविवार को एक बार फिर से केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना पर मंथन के लिए रक्षा मंत्री के आवास पर बैठक बुलाई गई है। बैठक में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर वायुसेना, थल सेना एवं नौसेना के प्रमुखों के साथ साथ वरिष्ठ कमांडर भी भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। जानकारी मिल रही है कि बैठक समाप्त होने के बाद अपराहन 2.00 बजे देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता आयोजित कर अग्निपथ योजना को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। डीएमए के एडिशनल सेक्रेटरी भी अपराहन 2.00 बजे होने वाली प्रेस वार्ता में मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि अग्निपथ योजना की लांचिंग के बाद से लगातार हो रहे युवाओं के विरोध के चलते सरकार की ओर से इसे लेकर बैठक बुलाई जा चुकी है। अभी तक हुई प्रत्येक बैठक में योजना को लेकर युवाओं को और अधिक सुविधाएं देने का निर्णय लेते हुए उनका ऐलान किया गया है।

epmty
epmty
Top