शराब घोटाला मामले में मनीष को पहली बार राहत- अंतरिम जमानत..

शराब घोटाला मामले में मनीष को पहली बार राहत- अंतरिम जमानत..

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाला मामले में पिछले तकरीबन 1 साल से जेल में बंद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया को पहली बार राहत हासिल हुई है। अंतरिम जमानत के चलते मनीष सिसोदिया अब 3 दिन के लिए जेल से बाहर आएंगे।

सोमवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब घोटाला मामले में तकरीबन पिछले 1 साल से जेल में बंद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत की अर्जी को स्वीकार कर लिया है।

मनीष सिसोदिया ने अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी थी। 14 फरवरी को लखनऊ में होने वाली भतीजी की शादी के लिए दाखिल की गई अंतिम जमानत की याचिका का प्रवर्तन निदेशालय द्वारा विरोध किया गया था।

लेकिन अदालत ने मनीष सिसोदिया की याचिका को मंजूर करते हुए उन्हें तीन दिन के लिए लखनऊ जाने की इजाजत दे दी है।

तकरीबन 1 साल पहले हुई गिरफ्तारी के बाद यह पहला मौका है जब मनीष सिसोदिया की कुछ रात जेल से बाहर कट सकेंगी।

epmty
epmty
Top